
Gold may test up to 33 thousand levels by August
साल की शुरुआत में रिकॉर्ड तेजी दर्ज करने के बाद भारत समेत ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स में दबाव देखने को मिल रहा है। ग्लोबल सेल ऑफ और बजट में स्टॉक्स से कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाए जाने से भारतीय स्टॉक मार्केट में भी करेक्शन बना हुआ है। इसके बावजूद एक्सपर्ट मान रहे हैं कि मार्केट का वैल्युएशन हाई है। ऐसे में निवेशक सेफ हेवन के रूप में गोल्ड में निवेश बढ़ा सकते हैं। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना कि ट्रेड वार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता से गोल्ड प्राइस की कीमतें वायदा बाजार में 4 महीने में 33 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
4 महीने में 33 हजार के लेवल छू सकता है सोना
गोल्ड पिछले कुछ महीने से रेंज बाउंड में कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले 4 महीने में गोल्ड का भाव 33 हजार रुपए 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
To Get Free Trial
Miss Call :- 7879881122